अयोध्या: गुप्तारघाट के सौंदर्यीकरण के पहले फेज का 99 प्रतिशत कार्य पूरा, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। गुप्तारघाट पर सौंदर्यीकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। पहले चरण का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाने के बाद ही घाट की शोभा को चार चांद लग गए हैं। वहां के  विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों का जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निरीक्षण किया। 

उन्होंने गुप्तारघाट पर आने वाले लोगों के वाहनों को निर्धारित पार्किंगों में पार्क कराना सुनिश्चित कराने और अयोध्या विकास प्राधिकरण को पार्किंग स्थल तक वाहनों के ले जाने के लिए संकेतक लगवाने के निर्देश दिये।  

गुप्तारघाट व उसके आसपास कराये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों के फेज-1 व फेज-2 का 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके तहत 24 मीटर चौड़ा व 600 मीटर लम्बी स्मार्ट रोड और 31 दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है। नितीश कुमार ने दुकानों की छत पर रेस्टोरेंट प्लान करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। 

घाट के पास बने पार्क में लोटस पौंड, ओपेन एयर थियेटर, पाथ-वे आदि के फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। पूरे पार्क में आकर्षक वार्म लाइटें लगायी गयी हैं और पार्क को हरा- भरा बनाने के लिये आकर्षक फूल एवं पेड़ पौधे लगाये गये हैं। शीघ्र ही स्कल्पचर लगाया जायेगा। इस दौरान नगर आयुक्त विशाल सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए जुटी भीड़, प्रधान डाकघर में खोला गया है विशेष काउंटर

संबंधित समाचार