UPPSC PCS Mains Result 2022 : यूपी पीसीएस मेंस 2022 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक Result
लखनऊ। UPPSC PCS Mains Result 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस (PCS) 2022 मेंस का परीक्षा परिणाम आज गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1070 अभ्यार्थी सफल हुए हैं, इस परीक्षा के लिए 5311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड ने यह परीक्षा परिणाम जारी किया है। बता दें कि इन सफल हुए 1070 अभ्यार्थी के इंटरव्यू की तारीख उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जल्द ही घोषित की जाएंगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 के बीच यूपी पीसीएस मेंस 2022 की परीक्षा की गई थी। परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी परीक्षा परिणाम को यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते सकते हैं।
अभ्यार्थी ऐसे करें चेक रिजल्ट
- यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- रिजल्ट सेक्शन में जाएं और होम पेज पर UPPSC PCS Mains Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए जाएंगे।
- इस फाइल में अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- वहीं आगे की जरूरत के लिए उस की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
- इंटरव्यू की जानकारी आयोग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-चित्रकूट: पहले से तय जगहों का प्रभारी मंत्री ने किया मुआयना, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि
