UP Global Investors Summit 2023 में बोले PM मोदी- भारत बदल रहा है, यूपी का विकास मेरी जिम्मेदारी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को सम्बोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबका स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यूपी की जनता ने देश के पीएम की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक भारत की पहचान विश्व में एक ऐसे देश की थी जो पिछड़ा हुआ था। लेकिन सरकार ने अपनी नीतियों में बदलाव कर उद्योग और इंफ्रास्टक्चर के क्षेत्र में आज भारत को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। 

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी का विकास कई देशों से भी ज्यादा हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य न होकर लीडिंग राज्य बन चुका है। पीएम मोदी ने कहा शिक्षा, उद्योग, सहित कई क्षेत्रों में यूपी ने अपने झंडे गाड़े हैं। उन्होंने सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने नियमों में परिवर्तन कर उद्योगों को बढ़ावा दिया। यहां सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐसा बेजोड़ संगम है कि निवेशक लगातार यहां आना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि सरकार ने बजट में मोटे अनाज को विश्वस्तर पर ले जाने के लिए योजना बनाई है।

 

उन्होंने कहा कि यूपी आज गुडगवर्नेंस के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार यूपी में विकास को आगे ले जा रही है। पीएम ने कहा आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नदी परिवहन और डिफेंस कॉरिडोर के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत अगर आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो उसे उत्तर प्रदेश ही पहचान दिला रहा है। पीएम ने कहा कि भारत कोरोना और युद्ध के शॉक से निकलकर आगे बढ़ चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां होने वाला निवेश उत्तर प्रदेश की दिशा बदल देगा।               
 
ये भी पढ़ें -UP Global Investors Summit 2023 : CM योगी ने मोदी के विजन को सराहा, बोले- भारत को वैश्विक मंच पर मिली पहचान

संबंधित समाचार