Pakistan IMF Loan : इशाक डार ने कहा- पाकिस्तान और आईएमएफ की वार्ता सकारात्मक रही

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पाकिस्तान के साथ हुई बातचीत पर बयान जारी करने के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि वैश्विक ऋणदाता आईएमएफ के साथ पाकिस्तान की बातचीत सकारात्मक रूप से संपन्न हुई।

मीडिया को संबोधित करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को वैश्विक ऋणदाता से आर्थिक और वित्तीय नीतियों (एमईएफपी) का मसौदा प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार उस कार्यक्रम को लागू कर रही है जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2019-2020 में आईएमएफ के साथ हस्ताक्षर किये थे।

जियो न्यूज के अनुसार, उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार इस समझौते पर प्रतिबद्धता के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि यह एक पुराना समझौता है जिसे पहले निलंबित और विलंबित कर दिया गया था। वैश्विक ऋणदाता के साथ पाकिस्तान की वार्ता पर वित्त मंत्री ने कहा कि आईएमएफ के साथ व्यापक रूप से 10 दिनों तक वार्ता हुई जिसमें बिजली, गैस और राजकोषीय एवं मौद्रिक पक्ष को शामिल किया गया। श्री डार ने कहा कि इस वार्ता में एसबीपी के गवर्नर और विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :  COVID-19 : इन 6 देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बड़ी राहत, अब नहीं भरना होगा एयर सुविधा फॉर्म

संबंधित समाचार