Women's T20 world cup : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में स्मृति मंधाना का खेलना तय नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी, अभी तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी

केपटाउन। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है। मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। 

आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अभी तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी। वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी। 

कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी। भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है। 

ये भी पढ़ें :  ICC Women's T20 world cup: टीम इंडिया कब और किससे भिड़ेगी? जानें पूरा शेड्यूल

संबंधित समाचार