Women's T20 world cup : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में स्मृति मंधाना का खेलना तय नहीं
स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी, अभी तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी
केपटाउन। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है। मंधाना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी।
The eighth edition of the ICC Women’s #T20WorldCup begins today 🏏
— ICC (@ICC) February 10, 2023
Which team will #TurnItUp and lift the trophy? 🏆 pic.twitter.com/8w1Y9cbsnV
आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। अभी तक नहीं कह सकते कि वह विश्व कप से बाहर हैं या खेल सकेंगी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पायेंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना तीसरे नंबर पर उतरी थी और तीन गेंद ही खेल सकी। वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकी थी।
📸 #T20WorldCup ready 👌🏻
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 5, 2023
Let’s do this #TeamIndia 💪🏻 pic.twitter.com/JGaDeQyHFA
कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने फाइनल के बाद हालांकि कहा था कि आराम के साथ वह ठीक हो जायेंगी। भारतीय टीम को विश्व कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है।
ये भी पढ़ें : ICC Women's T20 world cup: टीम इंडिया कब और किससे भिड़ेगी? जानें पूरा शेड्यूल
