VIDEO : Dettol से मुंह साफ कर दो भइया, कांग्रेस पर सीतारमण का तंज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के कुछ सांसदों के केंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश की सबसे पुरानी पार्टी पर तंज कसा। बजट 2023-24 पर लोकसभा में आम चर्चा के दौरान सीतारमण ने कहा, अरे करप्शन के ऊपर आप, डेटॉल से मुंह साफ करदो भइया, कांग्रेसवाले। करप्शन के ऊपर आप, करप्शन के ऊपर आप बात कर रहे हो। वित्त मंत्री ने सदन में यह बात हिमाचल में चुनाव के बाद वैट बढ़ाए जाने की बात के बाद कही।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी से कहा, डेटॉल से अपना मुंह धोकर आइए। उन्होंने कहा, कांग्रेस की आरोप लगाने की संस्कृति है। वह आरोप लगाते हैं और हम जब उन पर प्रतिक्रिया देते हैं तो वह वॉक आउट करते हैं, चिल्लाने लगते हैं।

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया था। आपने हिमाचल प्रदेश में डीजल पर वैट बढ़ा दिया। यह कांग्रेस की संस्कृति है। वे आरोप लगाएंगे, सदन से बाहर चले जाएंगे लेकिन सुनेंगे नहीं। सीतारमण ने कहा, पंजाब ने फरवरी 2023 में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है, जिससे कीमत में लगभग 95 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होगी।

जब एक सत्तारूढ़ सांसद ने मंत्री से राजस्थान पर बोलने का अनुरोध किया, तो सीतारमण ने कहा, राजस्थान में गड़बड़ है भइया, पिछले साल का बजट इस साल पढ़ा है। गलतियां किसी से भी हो सकती हैं, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि किसी के सामने ऐसी स्थिति न आए कि किसी को पिछले साल का बजट पढ़ना पढ़े।

ये भी पढ़ें- भारत में पहली बार 5900000000 किलो लिथियम मिला, ट्रक भरकर खुशियां मनाइए 

संबंधित समाचार