लालकुआं: उत्तराखंड पुलिस ने की अफ्रीकी नागरिक के साथ धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लालकुआं, अमृत विचार। कोर्ट के आदेश पर हल्दूचौड़ के पूर्व चौकी इंचार्ज व वर्तमान में हैड़ाखान चौकी प्रभारी कृपाल सिंह के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


लालकुआं में तैनात एसआई कृपाल सिंह ने 2021 में अफ्रीका के नागरिक करीम कोन हाल निवासी दिल्ली को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसमें कोन को सजा भी हो चुकी है। करीम कोन ने न्यायालय को बताया कि उसकी गिरफ्तारी के समय सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने उसकी घड़ी व 9300 रुपये अपने पास रख लिए। नौ महीने बाद जब एसआई कृपाल सिंह भी कोर्ट में आया तो उसने उसकी वही घड़ी पहनी थी। करीम कोन ने न्यायालय से प्रार्थना पत्र देकर एसआई से सामान वापस दिलाने की मांग की थी।


न्यायालय के आदेश पर एसएसपी नैनीताल ने अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी से मामले की जांच कराई। लेकिन आरोपी की पुष्टि नहीं हो सकी। अफ्रीकन नागरिक की प्रार्थना पर सीजेएम नैनीताल रमेश सिंह ने कृपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डीआईजी कुमाऊं को जांच कराने के आदेश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने एसआई कृपाल सिंह के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

 

संबंधित समाचार