छत्तीसगढ़ : बीमार पत्नी का नहीं कर पाया इलाज तो झाड़-फूंक वाले की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पत्थलगांव थाना पुलिस ने झाड़फूंक करने वाले एक व्यक्ति की हत्या के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल पर कोई भी साक्ष्य नहीं थे। इस वजह से अलग अलग बिन्दुओं की सूक्ष्म पड़ताल की गयी, जिसमें मृतक द्वारा झाड़फूंक कर इलाज करने की बात सामने आई थी।

इसी जानकारी के बाद हत्याकांड का आरोपी सुखीराम को दबोचने में सफलता हासिल हुयी। पत्थलगांव का बालाझार गांव में अंधे कत्ल के इस मामले में पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर सघन जांच पड़ताल के बाद हत्या के आरोपी सुखीराम को गिरफ्तार कर लिया। 

पड़ोसी सरगुजा जिले के राताखांड़ गांव में रहने वाला आरोपी सुखीराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का इलाज करने वाला बैगा भूखन तिर्की ने झाड़फूंक के इलाज से मरीज को सही कर देने का दावा किया था, लेकिन इस इलाज के बाद उसकी पत्नी की हालत और खराब हो गई थी। इसी बात को लेकर उसका भूखन बैगा के साथ विवाद हो गया था, जिससे उसने भूखन की ड़ंडे से पिटाई कर दी थी। 

ये भी पढ़ें- VIDEO : उछल-उछल के नाचे BJP विधायक, बिटिया की शादी में लूट ली महफिल