VIDEO : उछल-उछल के नाचे BJP विधायक, बिटिया की शादी में लूट ली महफिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी हाल ही में हुई। चर्चा है कि ये शादी प्रदेश में इस साल की सबसे बड़ी VVIP शादी साबित हुई है। दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर स्टेज तक सब कुछ भव्य रहा। मेहमानों में देश और प्रदेश के सियासी दिग्गज शामिल थे। बड़े-बड़े धर्म गुरु और संत भी नव विवाहित जोड़े को आर्शीवाद देने आए।

जब मौका स्टेज पर जाने का आया तो बृजमोहन अग्रवाल खुद को थिरकने से रोक न सके। अक्सर गंभीर सियासी मामलों में तेज तर्रार बयान देने वाले नेता छुपे रुस्तम निकले। दिल खोलकर बेटी की शादी समारोह में बृजमोहन को डांस करते देखा गया।

स्टेज पर बॉलीवुड सॉन्ग पर उछल-उछलकर डांस करते पूर्व को देखना फैमिली के लिए भी दिलचस्प रहा। अब शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो बेहद रोचक हैं।

ये भी पढ़ें- Instagram में बस इतने Followers कर लें, फिर कमाएं किलो भर पैसा

संबंधित समाचार