VIDEO : उछल-उछल के नाचे BJP विधायक, बिटिया की शादी में लूट ली महफिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी हाल ही में हुई। चर्चा है कि ये शादी प्रदेश में इस साल की सबसे बड़ी VVIP शादी साबित हुई है। दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर स्टेज तक सब कुछ भव्य रहा। मेहमानों में देश और प्रदेश के सियासी दिग्गज शामिल थे। बड़े-बड़े धर्म गुरु और संत भी नव विवाहित जोड़े को आर्शीवाद देने आए।
छत्तीसगढ़ के @BJP4CGState के नेता @brijmohan_ag
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 11, 2023
बिटिया की शादी में जमकर थिरके pic.twitter.com/0OLvTgalxz
जब मौका स्टेज पर जाने का आया तो बृजमोहन अग्रवाल खुद को थिरकने से रोक न सके। अक्सर गंभीर सियासी मामलों में तेज तर्रार बयान देने वाले नेता छुपे रुस्तम निकले। दिल खोलकर बेटी की शादी समारोह में बृजमोहन को डांस करते देखा गया।
स्टेज पर बॉलीवुड सॉन्ग पर उछल-उछलकर डांस करते पूर्व को देखना फैमिली के लिए भी दिलचस्प रहा। अब शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो बेहद रोचक हैं।
ये भी पढ़ें- Instagram में बस इतने Followers कर लें, फिर कमाएं किलो भर पैसा
