अयोध्या: सरयू में डूबे दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
अयोध्या, अमृत विचार। शनिवार को सरयू में स्नान के दौरान डूबे दो युवकों में से एक का शव शनिवार को मिल गया है। जबकि दूसरे युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है। जल पुलिस निरीक्षक आर पी कुशवाहा के अनुसार रविवार को पीयूष पांडे पुत्र राम चंद्र पांडेय निवासी राम नगर पहाड़गंज का शव मिल गया है।
उन्होंने बताया कि सरयू की जलधारा में गोसाईगंज के पास शव रेस्क्यू आपरेशन टीम ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरे युवक मनीष तिवारी पुत्र विजय कुमार तिवारी निवासी टकसाल का पता नहीं लगा। पुलिस और गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं। शनिवार को भोर में सरयू स्नान के दौरान दोनों युवक डूबे थे।
यह भी पढ़ें:-BJP नेता शिव प्रताप शुक्ला बने राज्यपाल, मिली हिमाचल प्रदेश की कमान, फागू चौहान पहुंचे मेघालय
