रायबरेली : घर में घुसे अंजान व्यक्ति ने महिला का दबाया गला , हालत गंभीर 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,रायबरेली। रात के अंधेरे में घर में घुसे अनजान व्यक्ति ने सो रही एक वृद्धा का गला दबा दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो वह व्यक्ति भाग गया। वृद्धा की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सलीमपुर का है। गांव की रहने वाली शिव प्यारी पत्नी रामनरेश शनिवार की रात अपने घर के कमरे में अकेली सो रही थी। तभी रात में एक अनजान व्यक्ति उसके कमरे में पहुंच गया। उस की आहट पाकर वृद्धा जाग गई। वृद्धा के जाग जाने के बाद उस व्यक्ति ने उसका गला दबा दिया। जिससे वृद्ध तड़पने लगी। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए ।जब लोग वृद्धा की मदद के लिए दौड़े, तो वह भाग गया ।

उसके बाद वृद्धा अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। गांव के लोग उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । जहां पर वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि वह लखनऊ में वृद्धा के साथ मौजूद है । चोरी की नियत से घर में घुसे किसी व्यक्ति द्वारा वृद्धा का गला दबाया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज करके उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चैन स्नैचिंग का आरोपित घायल

संबंधित समाचार