गुवाहाटीः जंगली हाथी ने सेना के एक जवान को कुचला
गुवाहाटी। गुवाहाटी के नरेंगी छावनी इलाके में एक जंगली हाथी ने भारतीय थलसेना के एक जवान को कुचल कर मार डाला। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, "जवान छावनी के ड्यूटी पर था, तभी शनिवार शाम हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। 222 एडवांस्ड बेस ऑर्डनेंस डिपो (एबीओडी) में तैनात जवान को हादसे के तुरंत बाद बशिष्ठ इलाके के बेस अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के सामने करेंगी 'हनुमान चालीसा' का पाठ
जवान की पहचान खामलियन कैप के रूप में हुई है।" अधिकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में सेना के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को छावनी के अंदर, थिमय्या और मानेकशॉ मार्गों से गुजरते समय सावधान रहने की सलाह दी गई थी।
अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी शहर के पूर्वी भाग में स्थित नरेंगी छावनी अमचांग वन्यजीव अभयारण्य के निकट है। इससे पहले रक्षा क्षेत्र जंगल का एक हिस्सा था। जो हाथियों का मुख्य वास स्थान भी था। अधिकारी के मुताबिक, इलाके में इससे पहले मानव-पशु संघर्ष की ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी।
ये भी पढ़ें - अडाणी मुद्दे को लेकर ‘आप’ ने भाजपा मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
