Bigg Boss 16 Finale : रैपर MC Stan ने जीता बिग बॉस 16 का खिताब, मिले 31.8 लाख रुपए 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

मुंबई। रैपर एमसी स्टैन को सोमवार को टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस 16 का विजेता घोषित किया गया जिन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 31.8 लाख रुपए और एक कार मिली। इसमें शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी क्रमशः पहले और दूसरे रनर-अप रहे। वहीं, बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल रहे।

'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले का आगाज सलमान खान ने धमाकेदार स्टाइल में किया। सभी एक्स-कंटेस्टेंट्स और पांचों फाइनलिस्ट ने जानदार परफॉर्मेंस भी दीं। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि विनर का नाम जानने के लिए लोगों की दिलों की धकड़नें बढ़ गई हों। पहले लगा कि तीसरे नंबर पर एमसी स्टैन बाहर हुए हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। लोग जिसके शो जीतने के दावे कर रहे थे, वो प्रियंका चाहर चौधरी फिनाले में टॉप 3 से बाहर हो गईं और शो में बचे शिव और एमसी स्टैन। फैंस काफी एक्साइटेड थे ये जानने के लिए कि आखिर सलमान खान किसका नाम लेते हैं...।

शिव का टूटा सपना
इस दोनों के बीच लोग भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर कौन इस सीजन का विजेता होगा कौन? सलमान खान ने जब स्टैन और शिव का हाथ थामा तो लोगों की सांसे तेज चलने लगीं कि अब वो किसका नाम लेंगे। सलमान खान ने जैसे ही एसी स्टैन का नाम लिया हर कोई शॉक्ड रह गया। प्रियंका और शिव के सामने से ट्रॉफी निकाल कर एमसी स्टैन ले गए।

प्रियंका भी हुईं बाहर
इसे पहले घर में टॉप 5 से शुरुआत हुई। घर में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी मौजूद थीं। इसमें से सबसे पहले जाने वाले थे शालीन भनोट। घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर ये फैसला किया कि शालीन ही इस शो में नंबर 5 पर रहना डिजर्व करते हैं और इसके साथ ही वो बाहर हो गए। फिर घर में बचे टॉप 4।

एमसी स्टैन की हुई जीत
इसके बाद घर में एंट्री हुई सनी देओल की और उन्होंने घरवालों को एक टास्क करने के लिए दिया। इसके साथ ही बारी आई एक और एलिमिनेशन की। इस बार बारी थी टॉप 3 की और अर्चना गौतम शो से एविक्ट हो गई। अर्चना को यकीन नहीं हो रहा था कि वो जाएंगी क्योंकि उनके हिसाब से वो ही बिग बॉस 16 जीतने वाली हैं। सनी देओल के साथ सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब सारी मस्ती की।

सलमान खान दिखे मायूस
सनी अपनी फिल्म गदर 2 को प्रमोट करने आए और उन्होंने अब्दु रोजिक को भी क्यूट सा सरदार बना दिया था। टॉप तीन में स्टैन, शिव और प्रियंका बचे थे। इसके बाद वहीं हुआ जो सबको लग रहा था। प्रिंयका बाहर हो गईं  स्टैन-शिव के बीच सीधी टक्कर हो गई। सलमान खान ने एलान किया की स्टैन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। हालांकि, सलमान खान ने कहा कि उनकी नजरों में प्रियंका ही असली विनर हैं।

ग्रैंड फिनाले में सलमान ने लॉन्च किया 'किसी का भाई किसी की जान' का गाना
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 'बिग बॉस 16' के ग्रैंड फिनाले में कंटेसटेंट्स के साथ जमकर मस्ती करे नजर आए हैं। फिनाले में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस और फिल्म 

'गदर 2' का प्रमोशन करने सनी देओल और अमीषा पटेल की एंट्री भी देखने को मिली। इसी बीच एक्टर सलमान खान ने इस शो के दौरान ही अपनी अपकमिंग फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का पहला रोमांटिक गाना 'नयो लगदा' रिलीज कर दिया है।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज के साथ सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर रिलीज किया था, जो फैंस को बहुत पंसद भी आया है। वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'नय्यो लगदा' (Naiyo Lagda) रिलीज हो गया है, जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े की कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। वीडियो को यूट्यूब पर बेशुमार प्यार मिल रहा है, वहीं फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं। 

बता दें की शनिवार को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस गाने के टीजर को रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था। सलमान खान की यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े के अलावा  'बिग बॉस 13' की शहनाज गिल और डांसर राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं, जिसके चलते फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है। फिल्म 'अंतिम' के बाद सलमान अपनी इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 

मशहूर बॉलीवुड सिंगर पलक मुछ्चल और कमाल खान ने इस गाने को अपनी करिश्माई आवाज दी है। बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) इस साल ईद 2023 यानी 21 अप्रैल को रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें : Marvel Franchise इंटरनेशनल फिल्म को अपनी आवाज देंगे सैफ-करीना

संबंधित समाचार