हल्द्वानी: मंडी परिसर में जुआरियों ने सजाई थी जुए की फड़, हजारों की नगदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडी क्षेत्र में सार्वजनिक रूप से रुपयों की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से हजारों की नगदी बरामद की है। 
 

मंडी चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मंडी परिसर में कुछ लोग जुआ खेलते दिखे। पुलिस को देखकर वह भागने लगे , जिन्हें दबोच लिया गया। पुलिस को मौके से 4750 रुपए और ताश की गड्डी मिली।

पूछताछ में पकड़े गये जुआरियों ने अपने नाम प्रदीप सिंह पुत्र शिवराज सिंह, सीताराम पटेल पुत्र छोटू पटेल, पप्पू साहू पुत्र रामबाबू साहू, प्रमोद पटेल पुत्र राजाराम पटेल निवासी वार्ड नंबर 13 थाना खागा फतेहपुर, हाल निवासी सब्जी मंडी बताए। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, अरुण राठौर शामिल रहे।

संबंधित समाचार