लखनऊ: 25 फरवरी से 4 मार्च तक इस वजह से बंद रहेगी शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बिलिंग प्रणाली को आसान बनाने के लिए तकनीक के उच्चीकरण का कार्य कराने जा रहा है। इस कार्य के चलते निगम के सभी 19 जिलों के शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली सात दिन तक बंद रहेगी, जिसमें लखनऊ के अलांवा बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती शामिल है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की जनसंपर्क अधिकारी शालिनी यादव ने बताया कि निगम के सभी जिलों के शहरी क्षेत्र में बिलिंग प्रणाली के उच्चीकरण का कार्य कराया जाएगा, जिसके चलते 25 फरवरी से शाम 6 बजे से 4 मार्च दोपहर 12 बजे तक शहरी बिलिंग प्रणाली बंद रहेगी। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, विधा परिवर्तन एवं भार वृद्धि का कार्य बाधित रहेगा। इस दौरान प्री पेड विद्युत उपभोक्ताओं के बिल जमा करने एवं आटोमैटिक री कनेक्शन का कार्य भी बाधित रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-इन्वेस्टर्स समिट जनता के साथ धोखा, हिसाब दे सरकार: कांग्रेस

संबंधित समाचार