हल्द्वानी: कल से लीजिए 5G सेवा का मजा...Jio उपभोक्ताओं को मिल रहा Unlimited Free Trial
हल्द्वानी, अमृत विचार। कल यानि 15 फरवरी से आप अपने 5G हैंडसेट पर 5G सेवा का आनंद ले सकेंगे। रिलायंस जिओ के उपभोक्ता इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। जिओ के कुमाऊं बिजनेस हेड राहुल बख्शी ने बताया कि कल सुबह 10:30 बजे मेयर डा.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला नैनीताल रोड स्थित सत्यार्थ होटल के समीप एक बाइक रैली के माध्यम से 5G सेवा का शुभारंभ करेंगे। जिओ की ओर से आयोजित इस बाइक रैली में आप भी शामिल हो सकते हैं लेकिन शर्त इतनी सी है कि आपका और आपके पीछे बैठी सवारी का हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
मुफ्त अनलिमिटेड 5G सेवा का लीजिए मजा
हल्द्वानी। यदि आपका फोन 5G सपोर्ट करता है तो आप फ्री में 5G सेवा का अनलिमिटेड मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको माई जिओ एप पर जाना है और जहां आपको जिओ ट्रू 5G ट्राइल का आइकॉन नजर आएगा बस इसे क्लिक कीजिए और लिजिए एक नई स्पीड का मजा। इस सेवा के शुरू होने से यूजर्स को पहले के मुकाबले 20-30 गुना अधिक तेज स्पीड की सुविधा मिलेगी। शानदार साउंड एक्सपीरिएंस और दमदार कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो तुरंत अपलोड करने के लिए सुपरफास्ट एक्सेस की अनुमति भी मिलेगी।
