वन मंत्री का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

भोपाल। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक मंच से एक युवक को वहां से बाहर करने के निर्देश देते हुए सुनाई दे रहे हैं। शाह ये भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सरकार लगातार विकास करवा रही है, वे सरकार के काम से ही यहां आए हैं, लेकिन अगर लोग नाटक करेंगे, तो उन्हें 'बंद' भी करवा दिया जाएगा।

इस के साथ ही शाह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उस व्यक्ति को वहां से ले जाने के निर्देश देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि 'सरकार' की सभा में 'सरकार' के तेवर दिख रहे हैं। मध्य प्रदेश में जगह-जगह विकासयात्रा का विरोध हो रहा है। जनता की आंखों में आक्रोश दिख रहा है। अहंकार में डूबे मंत्री/विधायक लोगों को धमका रहे हैं, क्योंकि वे हार रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद: SC कांग्रेस नेता की जनहित याचिका पर 17 फरवरी को करेगा सुनवाई

 

संबंधित समाचार