हल्द्वानी: कैबिनेट से मंजूरी के बाद हल्द्वानी में महंगी होगी जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी में घर बनाने का सपना महंगा हो जाएगा। तीन साल बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने जमीन के सर्किल रेट बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, रेट में हुई वृद्धि का पता नहीं चला है फिलहाल कैबिनेट के इस फैसले से नैनीताल जिले में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन के सर्किल रेट बढ़ने के आसार हैं। 

शासन ने तीन वर्ष पूर्व 14 जनवरी 2020 को जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाए थे। नियमानुसार, प्रत्येक वर्ष सर्किल रेट बढ़ाए जाते हैं लेकिन विधानसभा चुनाव, कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए तीन वर्षों से सर्किल रेट नहीं बढ़ पाए थे। पिछले वर्ष देहरादून में हुई केंद्रीय मूल्यांकन समिति की बैठक में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर सहमति बनी थी। 

सूत्रों के अनुसार, जिले के पर्वतीय क्षेत्र जहां सड़क नजदीक, पानी की उपलब्धता और हिमालय दर्शन होते हैं ऐसे में धारी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ में जमीन के सर्किल रेट में वृद्धि की जा सकती है। इसी के साथ ही ऐसे गांव जहां बीते तीन वर्षों में सबसे अधिक खरीद फरोख्त हुई है वहां भी सर्किल रेट बढ़ाये जा सकते है। वहीं, गौलापार में हाईकोर्ट के शिफ्ट होने से यहां भी जमीन के दामों में अचानक उछाल आया है इसलिए गौलापार में भी जमीन के सर्किल रेटों में वृद्धि के आसार हैं। 

कैबिनेट में सर्किल रेट बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगी है लेकिन जिले में कहां-कहां भूमि के रेट घटे-बढ़े, बढ़ोत्तरी का प्रतिशत आदि की कोई जानकारी नहीं है। मुख्यालय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसकी सूचना देगा तभी कुछ कह पाएंगे- जीएस बिष्ट, सब रजिस्ट्रार, हल्द्वानी। 

हल्द्वानी में अभी कहां कितने सर्किल रेट

नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग की मुख्य सड़क पर 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर
रामपुर रोड में 15000-37000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
गौलापार में 6000-10000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
दमुवाढूंगा खाम में 10000-12000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
कुसुमखेड़ा मुख्य मार्ग में 15000-25000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
कुसुमखेड़ा भीतर के मार्ग में 6000-7000 रुपये प्रति वर्ग मीटर
बरेली रोड में 6000-10000 रुपये प्रति वर्ग मीटर

संबंधित समाचार