Uttarakhand News: हरिद्वार में फागुन की कांवड़ यात्रा आरंभ
40 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद
हरिद्वार, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व से पूर्व हरिद्वार में फागुन मास की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगा तटों पर जल भरने पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसपी सिटी ने इस बार 40 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने की उम्मीद जताई है। जिलाधिकारी ने प्रशासन की तैयारियों के पुख्ता होने का दावा करते हुए बताया कि यात्रा सुगमता से चल रही है।
नगर निगम को साफ सफाई रखने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जितने पुलिसकर्मी वर्दी में तैनात हैं उतने ही सादी वर्दी में भी यात्रा पर नजर बनाये हुए हैं। प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।
