Uttarakhand : जसपुर में शिवरात्रि के पावन माहौल को भंग करने की कोशिश
जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस-प्रशासन ने दिया सूझबूझ का परिचय
जसपुर, अमृत विचार। जसपुर में कांवड़िये के ऊपर मांस का टुकड़ा फेंकने की घटना को शरारती तत्वों की करतूत माना जा रहा है । इस घटना से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के साथ आज तक कभी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी। पहली बार किसी शरारती तत्व ने इस तरह की घिनौनी हरकत की है। माना जा रहा है कि इस हरकत से क्षेत्र में अराजकता फैलाकर शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया। हालांकि जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग व उनकी सूझबूझ से इस गम्भीर मामले को शांत करने में पुलिस-प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित कांवड़ियों व उनके समर्थकों को समझा कर शांति व्यवस्था बनाने में मदद की। लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना से जहां उनकी भावना आहत हुई है तो आस्था को भी चोट पहुंची है। इस घटना का पता चलने पर समुदाय विशेष के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना से उत्तेजित व आक्रोशित कांवड़ियों का पूर्ण समर्थन किया।
वहीं, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी मौके पर पहुंचकर इस घटना का तत्काल खुलासा कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके।
