Breaking News: UP में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, कई जिलों के शिक्षण संस्थानों पर चल रही Raid
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रदेश के कई जिलों में ईडी ने कई शिक्षण संस्थानों पर एक साथ रेड की है। सूत्रों के अनुसार ये बड़ी कार्रवाई हैंडीकैप और एससी एसटी छात्रवृति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने की है। मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में ईडी की छापामार कार्रवाई लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फर्रुखाबाद सहित कई जगहों पर चल रही है।
सूत्रों के अनुसार फर्रुखाबाद जिले में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के कई ठिकानों पर ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने रेड की है। इसी तरह राजधानी लखनऊ में HYGIA इंस्टिट्यूट पर ईडी की छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की हुई शुरूआत, लखनऊ में सभी परीक्षा केन्द्रों पर हुआ परीक्षार्थियों का स्वागत
