‘इन्फ्लूएंसर’ के खिलाफ 2,767 शिकायतों पर कार्रवाई, इंस्टाग्राम से जुड़े हैं सबसे अधिक मामले : ASCI
मुंबई। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने मई, 2021 में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से संबंधित दिशानिर्देशों के आने के बाद 2,767 शिकायतों पर कार्रवाई की है। एएससीआई ने कहा कि सबसे अधिक मामले मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम मंच से संबंधित हैं। दूसरी ओर कुल शिकायतों में अल्फाबेट के यूट्यूब की एक-तिहाई हिस्सेदारी है।
ये भी पढ़ें - मुंबईः लोकल ट्रेन के पहिये से निकली चिंगारी, यात्री कोच से कूदे
विज्ञापन उद्योग के स्व-नियामक संगठन ने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक मामलों में सुधार की जरूरत थी। निकाय की मुख्य कार्यकारी और महासचिव मनीषा कपूर ने कहा, ‘‘...केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के तहत भी अब ब्रांड और इन्फ्लूएंसर के बीच संबंधों को स्पष्ट करने की जरूरत है।
इसलिए, संबंधों को प्रकट नहीं करना कानून का उल्लंघन हो सकता है।’’ एएससीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1,592 उल्लंघन हुए। इसमें सबसे अधिक शिकायतें बिटकॉइन जैसी आभासी डिजिटल संपत्ति से संबंधित थीं। इसके बाद व्यक्तिगत देखभाल श्रेणी का स्थान रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में सबसे अधिक शिकायतें व्यक्तिगत देखभाल श्रेणी से जुड़ी थीं।
ये भी पढ़ें - चेन्नईः AIU अधिकारियों ने किया हवाई अड्डे पर 1,911 ग्राम सोना जब्त
