छत्तीसगढ़: राजनीतिक दल के तीन लोगों की हत्या, NIA जांच का अनुरोध

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को पत्र लिखकर हाल ही में राजनीतिक दल के तीन लोगों की हुई हत्या के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: तीन इनामी नक्सलियों समेत 33 ने ​किया आत्मसमर्पण

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखकर नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में राजनीतिक दल के तीन कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि जुनेजा ने पत्र में उल्लेख किया है कि बस्तर क्षेत्र में माओवादियों का इलाका लगातार सिकुड़ने से नक्सली बौखलाहट में हैं, जिसके कारण वह जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के प्रयास से पिछले वर्षों में नक्सली उन्मूलन में सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने इस महीने की पांच तारीख को भारतीय जनता पार्टी के आवापल्ली मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम की हत्या कर दी थी, वहीं नारायणपुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की शुक्रवार को नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नक्सलियों ने बीते शनिवार को दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में हितामेटा गांव निवासी 43 वर्षीय पूर्व सरपंच रामधर आलमी की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में पिछले वर्ष 555 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है तथा 46 नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एनआईए से जांच के लिए अनुरोध करने पर उठाए सवाल 

संबंधित समाचार