IND vs AUS : पहले दिन का खेल खत्म, 263 पर ऑलआउट हुआ था ऑस्ट्रेलिया...भारत का स्कोर 21/0

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रनों पर ऑलआउट हो गई है।  जवाब में भारत ने बिना नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद 72) के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन का योगदान दिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए।

ख्वाजा शतक से चूके, चाय तक ऑस्ट्रेलिया 199/6 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 199 रन बनाए। चाय के विश्राम के समय पीटर हैंड्सकांब 36 और कप्तान पैट कमिंस 23 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया है।

एलेक्स कैरी भी आउट
रविचंद्रन अश्विनने एलेक्स कैरी को खाता भी नहीं खोलने दिया और स्लिप में कैच पकड़वा दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/6 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह अश्विन का 100वां विकेट था।

उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, पर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजा 
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने नाबाद अर्धशतक जमाया लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लेकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन लंच से पहले वापसी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने लंच के समय तीन विकेट पर 94 रन बनाए थे। उस समय ख्वाजा 50 और ट्रेविस हेड एक रन पर खेल रहे थे। अश्विन ने लंच से ठीक पहले मार्नस लाबुशेन (18) और स्टीव स्मिथ (शून्य) को पवेलियन भेजा। इससे पहले मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (15) को आउट किया। अश्विन ने अब तक 29 रन देकर दो जबकि शमी ने 31 रन देकर एक विकेट लिया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ख्वाजा और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ख्वाजा अधिक विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले स्पैल में उन्हें काफी परेशान किया। उनकी गेंद वॉर्नर की कोहनी और हेलमेट पर भी लगी। सिराज ने एक तरह से मंच तैयार कर दिया था और ऐसे में रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से फिर से गेंद शमी को सौंप दी।

 

शमी ने इसके बाद जल्द ही भारत को पहली सफलता दिला दी। उनकी कोण लेती गेंद वॉर्नर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर कोना भरत के दस्तानों में समा गई। ख्वाजा ने हालांकि अश्विन और रविंद्र जडेजा का डटकर सामना किया। अश्विन ने हालांकि लाबुशेन को पगबाधा आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। तब निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का फैसला भारत के पक्ष में गया था। इसके एक गेंद बाद स्मिथ भी पवेलियन लौट गए लेकिन इसका पूरा श्रेय विकेटकीपर भरत को जाता है जिन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से कैच लिया जो काफी नीचे था। भारत नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीत कर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। 

ये भी पढ़ें :  Ind Vs Aus : 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बनो, गावस्कर की पुजारा से उम्मीदें कायम

संबंधित समाचार