Kanpur Nagar Nigam प्रवर्तन दस्ते ने पकड़ी 970 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक, डेढ़ लाख रुपये वसूले
कानपुर नगर निगम प्रवर्तन दस्ते ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ी।
कानपुर नगर निगम प्रवर्तन दस्ते ने 970 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ी। इसके साथ ही टीम ने डेढ़ लाख रुपये भी वसूले।
कानपुर, अमृत विचार। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरूवार रात चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास ले जाते हुए तीन लोडरों को पकड़ा। इसमें 970 किग्रा. प्रतिबंधित सामग्री को जब्त कर कुल डेढ़ लाख रुपए जुर्माना भी वसूला है। इसमें से एक कंपनी की प्रतिबंधित प्लास्टिक की सामग्री को पहले भी प्रवर्तन दल ने पकड़ा था।
कानपुर नगर निमग ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के आदेश पर नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर देर रात नाकाबंद कर चेकिंग की। इसमें कारगिल पेट्रोल पंप के पास तीन लोहर प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास ले जाते हुए पकड़े गए। एक लोडर 200 किग्रा. ग्लास पनकी के एक कंपनी से किदवई नगर सप्लाई के लिए जा रहा था।
बाकी दो लोडर 770 किग्रा. ग्लास एक अन्य कंपनी पनकी से एक गाड़ी से फतेहपुर और दूसरी गाड़ी से नयागंज जा रहा था। इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे।
पहले भी पकड़ चुके है प्रतिबंधित सामग्री
नगर निगम के प्रवर्तन दल के अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि इससे पहले भी 13 फरवरी की रात को भी चेकिंग के दौरान प्रवर्तन दल ने इस कंपनी के एक ट्रक को पकड़ा था। उस समय लोडर से 1330 किग्रा. प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास को पकड़ा गया था। यह ग्लास कानपुर से गोंडा जा रहा था।
कराया गया निस्तारण व वसूला गया जुर्माना
प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि तीनो वाहनों को नगर निगम में लाकर जब्त प्लास्टिक ग्लासों को कूड़ा कॉम्पैक्टर गाड़ी से दबवाकर निस्तारण के लिए पनकी कूड़ा प्लांट भेजा गया, ताकि माल का दुरुप्रयोग न हो सके। साथ ही दोनों कंपनियों से डेढ़ लाख रुपए जुर्माने के रूप में राजस्व निरीक्षक अरविन्द मिश्रा ने वसूला।
