VIDEO : संकट के दौर से गुजर रहा पाकिस्तान, हालत देख PAK रक्षा मंत्री बोले- देश हो चुका है दिवालिया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि देश पहले ही दिवालिया हो चुका है। उन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट के लिए सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। अपने गृह नगर सियालकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद को स्थिर करने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने उनके हवाले से कहा, “आपने सुना होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है। यह पहले ही हो चुका है। हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान नहीं है।” उन्होंने कहा कि सेना, नौकरशाही और राजनीतिक नेताओं समेत हर कोई मौजूदा आर्थिक बदहाली के लिए जिम्मेदार है क्योंकि पाकिस्तान में कानून और संविधान का पालन नहीं किया जाता।

पूर्ववर्ती सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए आसिफ ने कहा कि ढाई साल पहले पाकिस्तान में आतंकवादी लाए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवाद की मौजूदा लहर चली। शुक्रवार को कराची में पुलिस कार्यालय पर हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों का बहादुरी से मुकाबला किया।

एक समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि आपने सुना होगा कि डिफॉल्ट या दिवालिया होने वाला है, मंदी होगी, लेकिन यह पहले ही हो चुका है, ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारी सभी समस्याओं का समाधान देश में है, लेकिन हम इसके लिए आईएमएफ की ओर देख रहे हैं।

मंत्री ने देश के मौजूदा हालात के लिए व्यवस्था, नौकरशाही और राजनेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाकिस्तान के संविधान की बार-बार अनदेखी की गई है. पीएमएल-एन नेता ने कहा कि डेढ़ साल पहले आतंकियों को देश में बसने दिया गया और खतरनाक खेल खेले गए। आलोचकों को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- Missile Test: उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दागी बैलेस्टिक मिसाइल, जापान और दक्षिण कोरिया हुए खफा

संबंधित समाचार