मुरादाबाद : प्रभारी मंत्री जितिन ने कहा- सपा में महिलाओं की इज्जत नहीं, प्रदेश में खुले विकास के नये आयाम
प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ने सपा पर बोला हमला, रोजगार को प्रोत्साहन देकर आमदनी बढ़ाने पर जोर
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने रामचरित मानस प्रकरण में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्रवाई की बजाय उनको बचाने के प्रयास पर समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। मामले में सपा की नेता ऋचा सिंह और रोली मिश्रा के बहाने उन्होंने सपा और उसके मुखिया पर निशाना साधा। वह सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
शनिवार को उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं की कोई इज्जत और सम्मान नहीं है। यह पार्टी कुछ लोगों के लिए काम करती हैं। रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि यह जनता की आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ है। इसीलिए जनता ने ऐसे लोगों और उनकी पार्टी को नकार दिया है। लोकनिर्माण विभाग के मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन से प्रदेश सरकार ने औद्योगिक निवेश का बड़ा दरवाजा प्रदेश के लिए खोल दिया है।
केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर विकास के नये आयाम रच रही हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार को प्रोत्साहन देकर लोगों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार का जोर है। इस निवेश महाकुंभ ने देश ही नहीं विश्व को भी बता दिया है कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है। यहां औद्योगिक विकास का बड़ा अवसर है। इसके माध्यम से प्रदेश विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। इसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा। इसमें युवाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा। औद्योगिक नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए हर सुविधा प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर सख्ती से आगे बढ़ रही है। काम में मन नहीं लगाने वाले अधिकारी अपने बारे में खुद सोच लें।
अति कुपोषित बच्चों को जल्द स्वस्थ करें: जितिन प्रसाद
प्रभारी मंत्री ने बाल विकास विभाग की समीक्षा में कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ एनआरसी में रखकर उनकी बेहतर देखभाल कराएं और उन्हें सामान्य श्रेणी में लाएं। बेसिक शिक्षा विभाग की 1349 विद्यालयों के 14 और 417 स्कूलों के 19 पैरामीटर पर संतृप्त बताने पर इसे सौ फीसदी करने का निर्देश दिया। मनरेगा के अन्तर्गत वन ब्लॉक-वन पार्क में हर ब्लॉक में इस योजना के माध्यम से ओपन जिम, पार्क, हर न्याय पंचायत पर एक खेल का मैदान व हर विकास खंड में ग्रामीण हाट बनाने के काम में तेजी लाने के लिए कहा।विद्युत बिलों में गड़बड़ी पर फटकार, जन प्रतिनिधियों के फोन रिसीव करें: बिजली विभाग की समीक्षा में सामने आया कि बिलों के भेजने में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। जमा बिलों को भी बकाए में दिखाकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने गलत और अधिक धनराशि के बिल भेजने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा अधिकारी जन प्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाते। यह कार्यशैली तत्काल बंद होनी चाहिए।
15 दिन में दें सड़क निर्माण प्रगति की जानकारी, कार्यदायी संस्था को काली सूची में डालें
खुद अपने विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री हैरत में पड़ गए। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की खराबी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हर 15 दिन में निर्माण कार्य की प्रगति की रिपोर्ट देने का निर्देश अभियंताओं को दिया। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम पीपली तहसील बिलारी में कार्य प्रगति काफी खराब होने पर मंत्री ने कार्यदायी संस्था से ठीक से काम कराने अन्यथा उसे काली सूची में डालने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सड़कें ठीक न किए जाने पर मंत्री ने सत्यापन कराकर पहले जैसी सड़क बनाकर देने का निर्देश दिया। बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर खराब सड़क को आवास विकास से ठीक कराने का निर्देश दिया। भोजपुर पुल पर खर्च की गई धनराशि की जांच कराने के लिए कहा। सड़कों के मरम्मत और पैचवर्क के बाद भी दो साल के भीतर उखड़ने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।
12 पात्र महिलाओं को दिए मातृत्व वंदना के चेक
केंद्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की 12 पात्र महिलाओं को प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने सर्किट हाउस में पांच-पांच हजार रुपये के चेक वितरित किए। जिसे पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी छा गई। जिला कार्यक्रम सहायक अली इरशाद ने बताया कि जिले में अब तक योजना के तहत 90205 महिलाएं पंजीकृत हैं। 81 हजार पात्र महिलाओं को 34 करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बताया कि योजना की जानकारी टोल फ्री नंबर 104 से भी ले सकते हैं।
कमांड सेंटर देखा
प्रभारी मंत्री पीलीकोठी स्थित नगर आयुक्त के शिविर कार्यालय परिसर में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को देखने पहुंच गए। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि इस सेंटर से शहर में 263 सीसीटीवी कैमरे 24x7 संचालित हैं। शहर में 32 स्थानों पर इमरजेंसी काल बाक्स सिस्टम लगे हैं। 37 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम हैं। इनके जरिए आकस्मिक परिस्थिति में जरूरी सूचना समय रहते जन सामान्य तक पहुंचाई जा सकती है। मंत्री ने इसकी सराहना की।
मार्च तक पूरा करें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य
उन्होंने जल संचयन के लिए 486 तालाबों के जीर्णोद्धार और ग्रामीणों के प्रयोग के लिए 4253 भूमि विकास कार्य करने पर संतोष जताया। प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में 2022-23 के लक्ष्य में देरी पर इसे मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया। मनरेगा में एनआरएलएम के तहत 8486 समूहों के गठन परसंतोष जताया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिले में 643 के अनुपात में 634 पंचायत भवन का निर्माण पूरा हो गया है। सामुदायिक शौचालय 643 की जगह 341 बन गए हैं। सभी शौचालय क्रियाशील है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'सड़क निर्माण और मरम्मत में खराब गुणवत्ता पर नपेंगे अधिकारी-ठेकेदार'
