Mayilsamy Death: तमिल के मशहूर कॉमेडियन मयिलसामी का निधन, सेलेब्स ने जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चेन्नई। तमिल सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मयिलसामी का रविवार तड़के निधन हो गया। दक्षिण भारतीय कलाकार संघ (एसआईएए) ने यह जानकारी दी। एसआईएए ने ट्वीट किया किया 57 वर्षीय हास्य कलाकार मयिलसामी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा। 

मयिलसामी ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया। वह टीवी परिचर्चाओं में भी भाग लेते रहे। अभिनेता के निधन पर उनके कई साथी कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है। 

रमेश बाला ने बताया कि तबीयत खराब होने का बाद परिवार के लोग मयिलसामी को पोरुर रामचंद्र हॉस्पिटल लेकर दौड़े, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में डॉक्टरों ने भी मयलिसामी के निधन की पुष्टि कर दी। मयिलसामी की मौत के बाद उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डबिंग स्टूडियो में अपनी आने वाली फिल्म 'ग्लासमेट' के लिए डबिंग करते नजर आ रहे हैं।

कमल हासन ने जताया दुख
मयिलसामी की अचानक मौत से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स को तगड़ा झटका लगा है। कमल हासन ने भी दोस्त मयिलसामी को याद कर उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया। 

कोलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता विक्रम ने भी  मयिलसामी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होनें कहा- प्रिय माइल, आपके मधुर और मज़ेदार तरीके हमेशा याद किए जाएंगे।

मयिलसामी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता-अभिनेता के भाग्यराज की फिल्म  'धवानी कानवुगल' से की थी। इस फिल्म में वह एक छोटे से रोल में नजर आए थे। बाद में उन्होंने और भी कई फिल्में कीं, जिनमें वे हास्य और सहायक भूमिकाओं में नजर आए। मयिलसामी  ने सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी अभिनेता के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीता।

ये भी पढ़ें:- महाशिवरात्रि पर Ajay Devgn ने सोशल मीडिया पर दिखाईं भोला की शूटिंग की झलकियां, बताया महाआरती का अनुभव

संबंधित समाचार