महाशिवरात्रि पर Ajay Devgn ने सोशल मीडिया पर दिखाईं भोला की शूटिंग की झलकियां, बताया महाआरती का अनुभव

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने महाशिवरात्रि के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म 'भोला' के सेट से कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। महा शिवरात्री के अवसर पर अजय देवगन ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह गंगा घाट पर भोलेनाथ पर जल चढ़ाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भोला की शूटिंग के दौरान अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

Image

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें पहली तस्वीर में वह व्हाइट कलर की धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वह शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दिख रहे हैं और पुजारी के साथ गंगा आरती करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके पीछे भक्तों की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है। वहीं दूसरी तस्वीर में वह प्रार्थना करते हुए क्लोजअप में दिख रहे हैं और उसके बाद पूरे गंगा घाट की तस्वीर है। 

Image

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, 'कभी-कभी एक डायरेक्टर उस 'एक' के लिए इंतजार करता है, वह एक अनरियल, मंत्रमुग्ध कर देने वाला फ्रेम... और एक दिन यह बस हो जाता है। उस दिन मैं बनारस में महाआरती का सीन फिल्मा रहा था। मैंने एक जबरदस्त मैजिक महसूस किया जिसे केवल अनुभव किया जा सकता है और शायद ही कभी जाहिर किया जा सकता है।

Image

उस जगह की स्प्रिचुअल एनर्जी और लोगों का इलेक्ट्रिफाइंग ऑरा, सभी एक साथ एक फ्रेम में आ गए! जैसे ही भीड़ ने 'हर हर महादेव' का नारा लगाया, मुझे अपने चारों ओर दिव्य शक्ति की एक अतुलनीय शक्ति महसूस हुई।

https://www.instagram.com/p/Coyfsc-oiXd/?hl=en

आज महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर, मैं अपनी फिल्म 'भोला' से फ्रेम शेयर कर रहा हूं। मैजिक मांगो और तुम इसे देखोगे… हर हर महादेव! गौरतलब है कि फिल्म 'भोला' अजय देवगन के अलावा तब्बू भी लीड रोल में दिखेंगी। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:- Trailer: ‘ताज’ अब से खुलेंगे कई राज, धर्मेंद्र की वेब सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' का ट्रेलर रिलीज

संबंधित समाचार