Trailer: ‘ताज’ अब से खुलेंगे कई राज, धर्मेंद्र की वेब सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 की नयी वेबसीरीज ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ZEE5 ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी ओरिजिनल सीरीज, 'ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड' की घोषणा की है।
ताज डिवाइडेड बाई ब्लड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।इसमें नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में है। वहीं, इसमें आशिम गुलाटी सलीम की भूमिका में नजर आएंगे। अदिति राव हैदरी अनारकली की भूमिका में नजर आएंगी।
Get ready to be transported to the world of the Mughal Empire with #TajTrailerLaunch ON ZEE5 . This show is going to be a masterpiece, and we're counting down the days until it premieres. pic.twitter.com/EHu7A9ZkYp
— Mohammad Altaf Ali (@MdAltafAli15) February 17, 2023
मुगल एंपायर पर आधारित यह वेब सीरीज 10 एपिसोड की होगी। जी5 ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'ताज एक लेकिन दावेदार कई, कौन होगा बादशाह अकबर के ताज का असली हकदार, हो जाइए इस ताज को देखने के लिए तैयार क्योंकि अब खुलेंगे ताज के राज। ताज डिवाइडेड बाई ब्लड 03 मार्च को जी5 पर प्रीमियर होगी।
ये भी पढ़ें:- संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' का टीजर रिलीज, दिल जीत लेगा सोनाक्षी-मनीषा अनोखा अंदाज
