Char Dham Yatra 2023: 21 फरवरी को सीएम धामी करेंगे चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। सरकार की ओर से 21 फरवरी को समीक्षा बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। 

बैठक में पर्यटन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जायेगा।  

बदरीनाथ, केदारनाथ धाम की कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद मुख्यमंत्री धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पहली बैठक लेंगे। जिसमें यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले होने की संभावना है।

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। बदरीनाथ के 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। हालांकि मंदिर समितियों की ओर से कपाट खुलने का समय और तिथि घोषित की जाएगी।

 इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है। सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। जिसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। 

संबंधित समाचार