रामपुर: पति को छोड़ दूसरे युवक से मुख्यमंत्री विवाह योजना से किया निकाह
रामपुर, अमृत विचार। बिना तलाक दिए महिला ने मुख्यमंत्री विवाह योजना में दूसरी शादी रचा ली। पता चलने पर अहमदाबाद में नौकरी कर रहा पूर्व पति सूचना मिलते ही परेशान होकर नौकरी छोड़कर भागकर आया है। पूर्व पति ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर सास और पत्नी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में पत्नी पर सात फरवरी को दूसरा निकाह करने का आरोप है।
थाना गंज के मोहल्ला बागीचा आमना निवासी रेहान खां ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका निकाह सायमा पुत्री जहूर अहमद निवासी कांशीराम कालोनी पहाड़ी गेट से पांच वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के बाद से सायमा का व्यवहार उसके और परिजनों के साथ अच्छा नहीं था। अगर वह पत्नी को समझाने का प्रयास करता तो वह मायके चली जाती थी और उसको तथा उसके परिजनों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी।
कहा गया है कि 30 मार्च 2019 को आवास संख्या-126 कांशीराम कालोनी पहाड़ी गेट पर सायमा के नाम से आवंटित हुआ था। जिसपर उसकी पत्नी और सास मुसर्रत ने कब्जा कर लिया। इसके बाद दोनों ने उसके परिजनों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद गणमान्य लोगों ने एक समझौतानामा गवाहों और पुलिस की मौजूदगी में थाने में लिखवा दिया था।
घर पहुंचा तो पत्नी दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
रेहान अहमदाबाद में मजदूरी करता है थाने में समझौतानामा लिखे जाने के बाद वह अपने काम पर चला गया। इसके बाद सायमा ने उसकी आईडी और फोटो लेकर मुख्यमंत्री विवाह योजना में एक दलाल के माध्यम से आवेदन कर दिया। इसके बाद सायमा के खाते में 35 हजार रुपये मिले और और सात फरवरी 2023 को शादी के बाद दान दहेज भी मिला। जबकि, उससे उसकी शादी सात फरवरी 2018 को हो चुकी थी। इस दौरान रेहान अहमदाबाद में मजदूरी के लिए गया हुआ था। जब रेहान ने पत्नी से दूसरी शादी की बाबत पूछा तो उसे धमकी देने लगी की उसकी शिकायत थाने में कर दूंगी और झूठे मुकदमें में फंसा दूंगी। रेहान का कहना है कि सायमा के अलावा उसकी मां मुसर्रत और एक दलाल उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
ये भी पढ़ें- रामपुर: हेड कांस्टेबल ने सिविल लाइन इंस्पेक्टर से की धक्का-मुक्की, गिरफ्तार
