मुरादाबाद : जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, शुचिता बनाए रखने का दिया निर्देश
केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि पूरी तरह प्रतिबंध सुनिश्चित कराने के लिए कहा
केंद्रों पर पहुंचकर बोर्ड परीक्षा की निगरानी करते जिलाधिकारी।
मुरादाबाद, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पारकर इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज और माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा के माॉनीटरिंग सेल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, शिक्षाधिकारियों को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने में पूरी तन्मयता के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षा की शुचिता भंग करेगा उसके खिलाफ कारवाई होगी।
साथ ही उन्होंने केंद्रों पर परीक्षा के लिए बने कंट्रोल रूम को भी देखकर व्यवस्था और बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया। कहा, विद्यार्थी भी परीक्षा को लेकर गंभीरता दिखाएं। केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन और कैलकुलेटर आदि लेकर कोई परीक्षार्थी अंदर न आए, यह गेट पर ही सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : देश के माथे की बिंदी है मातृभाषा हिंदी
