हरदोई: बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर रोमांस कर रहे युवक का Video इंटरनेट पर हुआ Viral
हरदोई। जिले के टड़ियावां थानाक्षेत्र में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक एक युवती को बाइक की टंकी पर बैठा कर घुमा रहा है। बाइक और कार पर जा रहे लोग इनका वीडियो बना रहे है। यह बाइक सीतापुर रोड होते हुए टड़ियावां इलाके में देखी गयी है।
इस मामले में एएसपी ने जांच के आदेश दिए है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपितों को ढूंढना शुरू कर दिया है। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए है। एएसपी के अनुसार अश्लीलता फैलाने की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करके दोनों जोड़े को ढूंढा जाएगा।
हरदोई:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 21, 2023
हरदोई के आमिर खान का Video Viral बाइक की टंकी पर युवती बैठाकर फरमा रहा था इश्क
मामले में एएसपी ने दिए जांच के आदेश
बोले एएसपी- अश्लीलता फैलाने की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करके दोनों के खिलाफ की जाएंगी कार्रवाई pic.twitter.com/3M0Irkf8uy
इसके अलावा बाइक का चालान भी किया जाएगा। बाइक की टंकी पर बैठाकर हीरोपंती करने बालो को बख्शा नही जाएगा। बही जागरूक लोगो का कहना है इन युवा जोड़े ने तो सामाजिक मर्यादा के साथ साथ यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा दीं है।
बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवक ने एक महिला को बाइक के सामने टंकी पर बैठाकर गाड़ी चला रहा है। सामने बैठी महिला भी युवक को गले लगाकर बेशर्मी करती हुई वीडियो में नजर आ रही है। उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही इन लोगो के खिलाफ कार्यवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: शारदा सहायक नहर में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
