रायबरेली: शारदा सहायक नहर में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार (रायबरेली), अमृत विचार। क्षेत्र के मोखरा गांव के पास शारदा सहायक नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। नहर में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मंगलवार की सुबह क्षेत्र के गांव मोखरा के पास शारदा सहायक नहर में किनारे झाड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। आसपास के गांव के लोग नहर के तरफ गए तो शव की दुर्गंध के कारण लोग झाड़ी में पहुंचे। जहां पर युवक का शव देखकर हड़कंप मच गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। वह जींस का पैंट और शर्ट पहने हुए है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसके कारण उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा है। शव से दुर्गंध निकल रही है।

ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि यह सब नहर में कहीं से बहकर यहां पहुंचा है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी पहचान के लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नियमों को दरकिनार कर पंचायतें कर रही हैं भुगतान, विभाग साधे बैठा है चुप्पी

संबंधित समाचार