हल्द्वानी: युवाओं को कंधे पर बंदूक रखकर निशाना लगाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

 हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मंगलवार को मुखानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पहले दिन से विधानसभा चुनाव-2022 का दृष्टि पत्र धरातल  पर उतारने में जुट गई है। धामी पहले मुख्यमंत्री हैं जो एक वर्ष के भीतर हर जिले, तहसील तक पहुंचे हैं। 

जोशी ने कहा कि विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, वही विपक्ष नेशनल हेराल्ड, वाड्रा केस, महाराष्ट्र के गृह मंत्री के मामले में सीबीआई और ईडी को भाजपा के इशारे पर काम करने वाली एजेंसी बताता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं के कंधे पर राजनीति कर रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गढ़वाल आयुक्त इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं जल्द ही इस आंदोलन को राजनैतिक रंग देने वाले बेनकाब हो जाएंगे। आरोप लगाया कि विपक्ष सीबीआई जांच के नाम पर भर्ती परीक्षाएं नहीं होने देना चाहता है ताकि युवाओं को रोजगार से वंचित रखा जाए लेकिन भाजपा विपक्ष के मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी।

भाजपा सरकार ने अब तक 750 जेई, 150 एई, 1471 एलटी शिक्षकों, 900 अतिथि शिक्षक, 371 असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल में नियुक्तियां की गई है। वर्ष 2024 तक सरकारी विभागों में रिक्त 30 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धामी सरकार ने सख्त नकल कानून बनाया है। भाजपा युवाओं के साथ थी, है और रहेगी।

उन्होंने कहा कि नकल प्रकरण में जमानत हो रही है तो इसको मुद्दा बनाया जा रहा है जबकि यह न्यायिक प्रक्रिया है जांच चल रही है दोषियों को सजा जरूर मिलेगी। सरकार किसी भी तरह से युवाओं का समय बर्बाद नहीं होने देगी और समय से रोजगार दिलवाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, राहुल झिंगरन आदि मौजूद थे।

संबंधित समाचार