अयोध्या: चिकित्सकों ने समेटे हाथ, बुजुर्ग महिला ने बचाई बच्चे की जान
एक साल के बच्चे के गले में फंस गया था मटर का दाना
अमृत विचार, अयोध्या। एक साल के बच्चे के गले में मटर का दाना फंंसने के बाद उसकी जान पर बन आई। परिजनों ने जनपद के तमाम बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन कहीं भी सफलता हाथ नहीं लगी, जिस भी चिकित्सक के पास जाते वे हाथ खड़े कर दे रहे थे, लेकिन एक 60 साल की बुजुर्ग महिला दुर्गावती ने चमत्कार कर दिखाया है। महिला ने बच्चे की पीठ पर मालिश करने के बाद मिनटों में ही काल बने उस मटर के दाने को निकाल दिया। मामला सामने के बाद क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की जय जयकार हो रही है। साथ ही महिला को सम्मान देने का भी ऐलान हुआ है।
विकासखंड सोहावल के विद्यावन कुंड करेरू ड्योढ़ी बाजार निवासी मनोज तिवारी पेशे से अधिवक्ता हैं। रविवार की सुबह मनोज की पत्नी अर्चना और मां आशा मटर छील रहे थे। इस दौरान मनोज का एक वर्षीय बेटा गोलू मटर का एक दाना उठा मुंह में डाल लिया। उसे तुरंत खांसी आई और वह दाना गोलू के गले में जाकर फंस गया। पहले तो घरवालों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन गोलू की चीख सुनकर उनके रोंगटे खड़े गए। परिजन तुरंत गोलू को जिले के कई प्राइवेट चिकित्सकों के पास गए, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर लिए। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां भी सफलता न मिलती देख परिजन गोलू को लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर गए, वहां बच्चे की एमआरआई हुई, जिसमें कुछ नहीं निकला। चिकित्सकों के एक दिन रुकने की सलाह पर परिजन गोलू को लेकर घर आ गए। अगले दिन उसकी तबीयत फिर बिगड़ी, जिसके बाद परिजन गोलू को लेकर दर्शननगर स्थित कूड़ा केशवपुर में बुजुर्ग महिला दुर्गावती के पास पहुंचे।
.jpg)
बुआ ने दी थी दुर्गा के पास लाने की सलाह
मनोज की बहन कूढ़ा केशवपुर की निवासिनी हैं। भाई को हर जगह से हारा देखकर बहन ने मनोज को अपने गांव आने के लिए कहा। उसने मनोज को बताया कि हमारे गांव में एक दादी हैं जो इलाज कर देंगी। हालांकि पहले तो मनोज को यकीन नहीं हुआ, लेकिन हर जगह से निराश होने के बाद वह सोमवार की रात कूढ़ा केशवपुर पहुंचे। बुधवार की सुबह बुजुर्ग महिला दुर्गावती ने गोलू के पीठ पर मालिश की। उसके बाद गोलू के मुंह में उंगली डालकर उल्टी करा दी। इसके बाद मटर का दाना बाहर आ गया। दाना निकलते ही बच्चे ने राहत की सांस ली और परिजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री आलोक तिवारी ने बुजुर्ग महिला को सम्मानित करने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें - देखिये Video :बहराइच में पानी की टंकी में गिरा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
