प्रजातंत्र को तोड़ने की साजिश रच रही सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नवा रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर देश को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार में बैठे लोगों का डीएन गरीब विरोधी है।

उन्होंने पार्टी के 85वें महाधिवेशन में दिए अपने अध्यक्षीय भाषण में मोदी सरकार पर 'नफरत का माहौल’, महंगाई, बेरोजगारी और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति को लेकर तीखा प्रहार किया। खरगे ने कहा कि हम भाजपा को हराने के लिए समान विचार वाले दलों के साथ तालमेल के लिए तैयार हैं। उन्होंने आरोप लगाया, "देश के प्रजातंत्र को तोड़ने का षड्यंत्र हो रहा है, इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा।'' 

खड़गे ने कहा, "आज सत्ता में बैठे लोग जनता के अधिकारों पर हमला बोल रहे हैं, आज सबको ‘सेवा, संघर्ष और बलिदान, सबसे पहले हिंदुस्तान’ का संकल्प लेना होगा।’’ खरगे ने कहा कि आज देश सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन खरगे और सोनिया का संबोधन, तीन प्रस्तावों पर होगी चर्चा नवा 

संबंधित समाचार