एक आलू आपके चेहरे की गंदगी को कर देगा साफ, ऐसे करें इस्तेमाल
हम अपने चेहरे की देखभाल के लिए क्या कुछ नहीं करते घरेलू उपाय तो इस्तेमाल करते ही हैं साथ ही बाजार से नए से नए प्रोडक्ट चेहरे के लिए खरीद लाते हैं। लेकिन हमारे घर में एक चीज ऐसी भी पाई जाती है जो सस्ती तो होती ही लेकिन उसके फायदे बहुत सारे होते हैं। जैसे कि आलू से चेहरे की गंदगी साफ करना। कई लोग ऐसे होते हैं जिनका जॉब के सिलसिले में या किसी अन्य कारणों से बाहर आना जाना लगा रहते है उससे हमारे चेहरे पर गंदगी बहुत हो जाती है। उस गंदगी को साफ करने के लिए आलू की उपयोगिता बहुत महत्वपूर्ण होती है। तो आज हम आलू के फायदे के साथ साथ कैसे इस्तेमाल करना है उसके बारे में बात करेंगे।
1. सेंसिटिव स्किन में फायदेमंद आलू
आलू का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन में काफी फायदेमंद है। आलू स्किन को अंदर से साफ करने के साथ दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। आप ऐसी स्किन में आलू को पीस लें और इसमें शहद मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी दिन इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
2. ड्राई स्किन में
आलू को आपको ड्राई स्किन में एक स्क्रब की तरह इस्तेमाल करना है। इसमें आपको करना ये है कि आलू को दरदरा कर लें और इसमें एलोवेरा मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। ये स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेगा और आपको जल्द इससे फायदा देखने को मिलेगा।
3. ऑयली स्किन में
ज्यादातर लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं उनके लिए आलू काफी मददगार साबित होता है। लोगों के सीरम प्रोडक्शन के कारण चेहरे में एक्ने की समस्या रह-रह कर परेशान करती है। ऐसी स्थिति में आलू को चेहरे में लगाना स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने में मदद करता है। साथ ही ये एक्ने वाले बैक्टीरिया को भी कम करता है और इसे फैलने से रोकता है। तो, ऑयली स्किन वाले 1 आलू को पीस कर इसका रस निकाल लें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। ऐसे करने से आपकी समस्या जल्द कम होती नजर आएगी।
यह भी पढ़ें- इन टिप्स से Personality में लाएं बदलाव, देखकर हर कोई हो जाएगा आपका दीवाना
