हरदोई : गोवंश की हत्या से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

हरदोई, अमृत विचार। गांव के किनारे घूम रहे गोवंश की भाला घोंप कर हत्या कर दी गई। साथ ही उसके पेट में पल रहा बछड़ा भी मौत की आगोश में समां गया। इसका पता होते ही एएसपी पूर्वी पूरी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे, वहीं पशु चिकित्साधिकारी की टीम सारे मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है बघौली थाने के गोंडाराव निवासी लालन शर्मा पुत्र झन्नीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव निवासी हप्पू पुत्र सज्जाक ने शुक्रवार की शाम को गांव के बाहर घूम रही गोवंश के भाला घोंप दिया, जिससे उसकी और उसके पेट में पल रहे बछड़े की मौत हो गई। तहरीर में लालन शर्मा ने खुद को वारदात का चश्मदीद बताया है।

इसका पता होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। तुरंत ही एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह,एसएचओ बघौली ज्ञानेश दुबे,एसआई सूर्यमणि यादव, कांस्टेबिल श्रवण उपाध्याय के अलावा पशु चिकित्साधिकारी डा.शेषमणि यादव जब गांव पहुंचे तो वहां गांव के किनारे एक टीले पर गोवंश का शव पड़ा हुआ था। इस बारे में पशु चिकित्साधिकारी डा.यादव ने बताया है कि गोवंश के जो चोंटे पहुंची है,उसकी गहराई से जांच की जा रही है। वही एएसपी पूर्वी का कहना है कि इस मामले के हर एक पहलू की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं प्रतियोगिताएं : कुलपति

संबंधित समाचार