जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या की, महबूबा बोलीं- BJP सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या की, महबूबा बोलीं-  BJP सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित पर फायरिंग की है। आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में इस वारदात को अंजाम दिया है। संजय नाम के शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों ने संजय शर्मा नाम के अल्पसंख्यक पर फायरिंग की है। वह पुलवामा जिले के अचान के रहने वाले हैं।

रईस अहमद (DIG, कश्मीर) ने बताया, आज सुबह करीब 10:30 बजे आतंकवादी हमला सामने आया। अल्पसंख्यक संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। अभी तक हमें जो भी साक्ष्य मिले हैं उनके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे। 



संजय लोकल मार्केट जा रहे थे तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया। संजय शर्मा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उनके गांव में सशस्त्र गार्ड भी तैनात किया गया था। अब इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। ऐसी हरकतों से केवल एक पार्टी के एजेंडे को फायदा होता है। BJP की सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो गई है। जब भी ऐसे हादसे होते हैं तब वो इसका नाजायज फायदा उठाते हैं कि देखो मुसलमान कैसे हैं?

ये भी पढ़ें  :  'मन की बात' बना जनभागीदारी का 'अद्भुत मंच', PM Modi की अपील- इस बार होली 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प के साथ मनाएं

Post Comment

Comment List