रुद्रपुरः यूपी-उत्तराखंड के सीमावर्ती रम्पुरा चौकी में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली एवं रामपुर कोतवाली के सीमावर्ती गांव चांदपुर के रहने वाले एक युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही रम्पुरा पुलिस चौकी सक्रिय हो गई। वहीं, मामला यूपी सीमा का होने के नाते बिलासपुर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाबूराम के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव कल्याणी नदी के किनारे फेंक दिये जाने की आशंका जताई है। 

जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम को रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि गोस्वामी को खबर मिली कि भदईपुरा वार्ड से जाने वाले मार्ग स्थित यूपी सीमा पर बाबूराम (26) युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तो मामला बिलासपुर यूपी पुलिस का निकला। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- खटीमाः बिजली के करंट से गर्भवती महिला व किशोरी की मौत, दो घरों में पसरा मातम

पड़ताल में पता चला कि 11 फरवरी को बाबूराम अचानक घर से गायब हो गया था, जबकि वह नजदीक ही किसी फार्म हाउस में माली का काम करता था। बाबू के पिता शंकर लाल का कहना था कि उसका स्वभाव बेहद सरल था और उसकी किसी से रंजिश नहीं हो सकती है। उसके गांव चांदपुर से घटनास्थल सुआनगला महज दो किलोमीटर की दूरी पर होगा। बताया कि जिस स्थान पर उसके बेटे का शव पड़ा हुआ था। उस स्थान पर अच्छे से खोजबीन की गई थी। गायब होने के कुछ दिन बाद ही मौके से चप्पल बरामद हुई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

उधर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरि गोस्वामी ने बताया कि मृतक युवक का घर व घटनास्थल यूपी के रामपुर कोतवाली का है। ऐसे में सीमावर्ती इलाका होने के नाते यदि यूपी पुलिस सहयोग मांगेगी तो रम्पुरा पुलिस हत्या या हादसे की गुत्थी सुलझाने में पूरा सहयोग करेगी फिलहाल, घटना यूपी इलाके की है।

यह भी पढ़ें- बाजपुरः प्रकाश कौर की मौत के मामले में गिरफ्तारी न होने पर रोष, आंदोलन की रणनीति तैयार