‘सत्याग्रह’ पर राहुल गांधी की फिसली जुबान, वीडियो साझा कर भाजपा ने कसा तंज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को ‘सत्याग्रह’ का जिक्र करते हुए जुबान फिसलने संबंधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो साझा करते हुए उन पर तंज कसा। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के अंतिम दिन भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुबान फिसल गई और उन्होंने ‘सत्याग्रह’ को ‘सत्ता’ का मार्ग बताया। हालांकि, उन्होंने इसे तुरंत सुधारते हुए कहा कि इसका मतलब है कि ‘‘सत्य’’ का मार्ग कभी न छोड़ें।
महात्मा गांधी कहते थे 'सत्ता का रास्ता कभी मत छोड़ो'
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 26, 2023
मजाल है, ये बंदा मुंह खोले और इंटरटेनमेंट न हो.... pic.twitter.com/OJmClovztI
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजेश मूणत ने गांधी की वीडियो को ट्वीट किया और गांधी से ‘सत्याग्रह’ का अर्थ और उच्चारण सीखने को कहा। भाजपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘सत्याग्रह का अर्थ, उच्चारण और भाव तो सीख लीजिये राहुल गांधी जी! हमें न सिखाएं। भाजपा ने देश की जनता के साथ कई वर्षों तक कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह किया है। गलती से आपके मन की बात जुबां पर आ ही गई.. कांग्रेस का एक ही मंत्र है कि सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो।’’
सत्याग्रह का अर्थ , उच्चारण और भाव तो सीख लीजिये @RahulGandhi जी ! हमे न सिखाएं ! @BJP4India ने देश की जनता के साथ कई वर्षों तक कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ सत्याग्रह किया है!
— Rajesh munat (@RajeshMunat) February 26, 2023
गलती से आपके मन की बात जुबां पर आ ही गई..कांग्रेस का एक ही मंत्र है "सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो" pic.twitter.com/3fO4uF1taF
ये भी पढ़ें- अडाणी मामले की सच्चाई आने तक सवाल पूछते रहेंगे: राहुल गांधी
