चीन में एक कोयले खदान की छत गिरी, पांच मजदूरों की मौत...राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तलाश एवं बचाव के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बीजिंग। दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक कोयले खदान की छत गिरने से कम से कम पांच मजदूरों की मौत हो गई। आपातकालीन प्रबंधन के प्रांतीय विभाग ने बताया कि हादसा रविवार सुबह सिचुआन प्रांत की एक खदान में हुआ। उस समय 25 मजदूर वहां मौजूद थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई जबकि तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए। बाकी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूरी क्षमता के साथ तलाश एवं बचाव प्रयास को अंजाम देने का निर्देश दिया है। इससे पहले उत्तरी चीन में पिछले सप्ताह एक खदान धंस गई थी। हादसे के बाद से 47 खनिक लापता हैं, जिनके जिंदा मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है। 

ये भी पढ़ें  :  वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही भारत की भूमिका : अमेरिका 

 

संबंधित समाचार