पंजाब के तरन तारन में कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की गोली मारकर हत्या तरन 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

तारन। कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल की सोमवार को यहां एक महिला ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि महिला धालीवाल से जुड़ी थी और कथित तौर पर कुछ निजी कारणों से उनकी हत्या कर दी।

सीमावर्ती शहर पट्टी के सांगवा गांव में एक विवाह स्थल (मैरिज हॉल) के पास महिला ने कांग्रेस नेता पर कई गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि उन्हें दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। यह विवाह स्थल धालीवाल का था। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के दलों को भेजा गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान धालीवाल पट्टी बाजार समिति के अध्यक्ष थे।

ये भी पढ़ें : प्राचीन स्थलों के मूल नाम बहाल करने के लिए आयोग गठित करने की मांग वाली याचिका खारिज

संबंधित समाचार