Kanpur News : कैप्सूल कोर्स में पढ़ाया शालीनता का पाठ, DCP Traffic Raveena Tyagi ने कार्रवाई का यह तरीका बताया

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर की पुलिस लाइन में डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की।

कानपुर की पुलिस लाइन में डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस को कार्रवाई का सही तरीका बताया।

कानपुर, अमृत विचार। पूरे दिन जनता के बीच में रहकर अपना कर्तव्य निभाने में पुलिस कर्मी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन जनता के साथ व्यवहार खराब करके खुद के साथ पूरे महकमें की छवि को भी खराब करते हैं। नागरिकों की सेवा के साथ यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दायित्व का निर्वहन करने के लिए वर्दी पहनी गई है। यह बात रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी ने कही। उन्होंने 27 फरवरी दिन सोमवार से एक मार्च तक शुरू हुए तीन दिवसीय यातायात उप निरीक्षक कैप्सूल कोर्स का शुभारंभ किया।
 
उन्होंने कहा इस तीन दिवसीय कैप्सूल कोर्स में यातायात पुलिस से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे ई-चालान के बारे में पूर्ण जानकारी वाहनों को सीज करने की प्रक्रिया, एमवी एक्ट, सीएमवीआर की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी आदि, यातायात से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त मृगांक शेखर पाठक व मनोज कुमार सिंह यातायात निरीक्षक लाइन उपस्थित रहे। कहा कि रात 10 बजे से 11 बजे तब शुरू हुए तीन दिवसीय कोर्स में कुल 107 यातायात उपनिरीक्षक भाग लेंगे और सुधार की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
 

यह है तीन दिवसीय कार्ययोजना

 
- 27 फरवरी सेक्टर व चौराहे पर टीएसआई का कर्तव्य, ई चालान एप की पूर्ण जानकारी एवं वाहन सीज करने की प्रक्रिया के बारे में टीआई हारून रशीद एवं हेड कांस्टेबल अजीत कुमार प्रशिक्षण देंगे।
- 28 फरवरी एमवी एक्ट एवं सीएमवीआर की महत्वपूर्ण धाराएं, नो एंट्री संबंधी दिशा निर्देश चौराहे पर एक्सीडेंट होने पर यातायात उपनिरीक्षक कर्तव्य के बारे में यातायात निरीक्षक मोबीन खान एवं यातायात निरीक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- 1 मार्च आपका टर्न आउट कैसा हो और जनता के साथ व्यवहार इन दोनों विषयों पर यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान और यातायात निरीक्षक लाइन मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार