हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस पर लगा शिकायकर्ता से गाली-गलौज करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को पुलिस के कोप-भाजन का शिकार बनना पड़ा। पुलिस ने शिकायकर्ता को ही कुसूरवार ठहरा दिया और शिकायतकर्ता के साथ गए युवक ने जब पुलिस की बदसलूकी का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसे भी खामियाजा भुगतना पड़ा। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है। दमुवाढूंगा निवासी गोपाल सिंह मेहरा पुत्र हरी सिंह मेहरा बीती 27 फरवरी को पत्नी व बच्चों को लेकर ससुराल गए थे।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः कार्बेट पार्क में लगे भ्रष्टाचार के आरोपी डीएफओ की जमानत पर कल होगी सुनवाई 

एसएसपी को दी शिकायत में गोपाल के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच किसी बात लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर इलाके के गुंडों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। वह शिकायत लेकर दमुवाढूंगा चौकी पहुंचे तो उन्हें मेडिकल कराने को कहा गया। वह मेडिकल लेकर पहुंचे तो काठगोदाम थाने भेज दिया गया। 

आरोप है कि रात में काठगोदाम थाने में किसी के न मिलने पर सभी बाहर निकल रहे थे, तभी गेट के बाहर दरोगा मिल गए। दरोगा ने शिकायकर्ता को ही कसूरवार ठहरा दिया और वो भी इसलिए कि मुंह से शराब की महक आ रही थी। इसी बीच गोपाल के बेटे सचिन ने दरोगा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिस पर दरोगा ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे थाने के एक कमरे में बंद कर दिया। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः गौला में अब 31 मई तक होगा चुगान, लक्ष्य दो सौ करोड़ रुपये