खटीमा: नेपाल और बरेली के देहात में औने-पौने दाम पर बेची जाते थे दोपहिया वाहन, जंगल में मिला जखीरा
खटीमा, अमृत विचार। खटीमा पुलिस ने यूपी व उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से बाइक उड़ाकर नेपाल तस्करी में लिप्त बरेली के एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर 22 बाइकों का जखीरा बरामद किया। इनमें 13 बाइकों की रिपोर्ट दर्ज है, जबकि नौ बाइकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी दिन में घरों में पुताई कर बाइक उड़ाता था।
बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कोतवाली में वाहन चोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह में बाइक चोरी की घटना नागरिक अस्पताल, सिविल कोर्ट व पुरानी तहसील परिसर से हुई थीं। इस मामले में सीओ वीर सिंह के निर्देशन में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में बाजार चौकी इंचार्ज होशियार सिंह समेत पुलिस कर्मियों की टीम का गठन कर 400-500 सीसीटीवी कैमरे व यूपी के पीलीभीत, बरेली के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो एक संदिग्ध बाइक चोरी करते नजर आया।
28 फरवरी को ग्राम चारूबेटा के पास एक बाइक जिला बरेली थाना हाफिजगंज, मोहल्ला पछाया सैंथल निवासी अली हसन उर्फ मुन्ना पुत्र बली हैदर उर्फ सम्मू के कब्जे से बरामद हुई। यह बाइक खटीमा से चोरी हुई थी। पूछताछ में हसन ने बताया कि उसने खटीमा, किच्छा, सितारगंज, यूपी के बहेड़ी, इज्जतनगर, बरेली, मिलक, रामपुर आदि स्थानों से बाइक चोरी कर कुछ बाइक को नेपाल बेच दिया है। जिन बाइकों नेपाल नहीं बेच पाया है।
उनको दो अलग-अलग स्थानों में थाना झनकईया के भारमल के जंगलों में छुपाकर रखा गया है। जिनको उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भारामल के जंगल में दो अलग-अलग स्थानों से 21 बाइकें बरामद की।
बरेली के बहेड़ी से दो, इज्जननगर से एक, किच्छा से 3, सितारगंज से 2 व खटीमा से 5 बाइक के मालिकों की तस्दीक हुई।
बरामद बाइकों के बारे में जांच की जा रही है। क्षेत्र में पहली बार इतनी बाइक एक साथ बरामदगी का मामला सामने आया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अली हसन पर पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना में गैंगस्टर भी लगी है। उसका अपराधिक इतिहास खंगाला तो पीलीभीत में दो, पीलीभीत के सुनगढ़ी में छह मुकदमे दर्ज मिले।
बाइकों को वह बरेली के देहात क्षेत्र में जाकर औने पौने दामों में बेच देता था। वह लोगों से बाद में पेपर देने की बात कहता था। इस मौके पर सीओ वीर सिंह, कोतवाल नरेश चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार, बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह, संदीप पिलख्वाल, सिपाही मोहम्मद नासिर, शाहनवाज, दीपक कुमार, मो. मोहसिन, हरेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश, मोहम्मद मोहसिन, राजेंद्र गिरी, ईशाक मोहम्मद शामिल रहे।
पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा
खटीमा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि टीम ने बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है। बाजार चौकी इंचार्ज एसआई होशियार सिंह व बाजार चौकी के सिपाही नासिर के कार्य को सराहा। टीम को अपनी ओर से ढाई हजार रुपये का पुरस्कार, आईजी की ओर से पांच हजार का पुरस्कार के लिए जिले से संस्तुति व डीजी को भी पत्र भेजने की बात कही। राइस मिलर्स व नैनीताल आटो के नीरज अग्रवाल ने टीम का स्वागत व पुरस्कार पर तीन सीसीटीव कैमरे लगाने की घोषणा व लायंस क्लब सेवा की ओर से अध्यक्ष जीतेंद्र पारूथी, केसर पारूथी, इंदरनाथ गोस्वामी, रूमाना नकवी, दिनेश सुनेजा, दलवीर सोहल आदि ने पुलिस टीम का स्वागत किया।
