उमेश पाल हत्याकांड: ताबड़तोड़ चल रही गोलियों के बीच Video बनाने वाली लड़की की तलाश में जुटी पुलिस
प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में हर रोज परत दर परत खुल रही हैं। हमलावरों की धरपकड़ में जुटी एसटीएफ को अब एक लड़की की तलाश है, पीले रंग का सूट पहने हुए थी। 24 फरवरी को सुलेमसराय इलाके में सड़क पर जब शूटर उमेश पाल और उनके गनर पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे, उसी वक्त एक लड़की दूर खड़ी होकर पूरे घटना को अपने मोबाइल पर कैद कर रही थी।
गोलियों की गूंज और बम धमाकों के बीच देखते ही देखते वहां पूरी सड़क खाली हो गई थी। राहगीर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दुबक गए थे, लेकिन इस लड़की को बिल्कुल भय नही था। सामने आए वीडियो में यह निडर लडक़ी खड़ी दिखाई दे रही है।
गौर करने की बात यह भी है कि एक दिन पहले जब चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के खास गुर्गे जफर अहमद का आलीशान मकान तोड़ा जा रहा था तो उस दौरान भी एक लड़की खड़ी होकर वीडियो बना रही थी। जैसे ही पुलिस की नजर उस पर पड़ी और उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई तो वह तत्काल स्कूटी से भाग निकली। एसटीएफ को शक है कि हो न हो, यह वही पीले सूट वाली लड़की है जो उमेश पाल हत्याकांड का वीडियो बना रही थी। हलाकि पुलिस उस लड़की की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: धोखाधड़ी करके करोड़ों की जमीन हथियाने वाले तीन मास्टरमाइंड गिरफ्तार
