रायबरेली: धोखाधड़ी करके करोड़ों की जमीन हथियाने वाले तीन मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। सदर तहसील में भू माफियाओं और तहसील कर्मियों की मिलीभगत से बेशकीमती करोड़ों रुपए की जमीन को अपने नाम करके बेच देने के मामले में पुलिस ने तीन मास्टरमाइंड लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल 71 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

मामला शहर के पुलिस लाइन से जुड़े हुए अकबरपुर कछवाह गांव का है। इस गांव की करीब 26 बीघे जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करा कर बिक्री की गई है। यही नहीं इसमें राजस्व विभाग के कई अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। वर्तमान में अमेठी जनपद में अपर जिला अधिकारी पद पर तैनात एक बड़े अधिकारी का नाम भी इस प्राथमिकी में अंकित है।

बताया जाता है कि जमीन की स्वामिनी एक महिला है। कुछ बड़े खिलाड़ी लोगों ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर उसके पिता के नाम की फर्जी वसीयत बनाकर अपने नाम जमीन दर्ज करा ली है। आश्चर्य इस बात का है कि जमीन बेटी के नाम है और उसके पिता के नाम की वसीयत के आधार पर अधिकारियों ने उस जमीन को किसी दूसरे के नाम दर्ज कर दिया। यही नहीं कृषि योग्य भूमि का प्रकार  बिना बदले हुए उसकी प्लाटिंग की गई और आवासीय रूप में उसकी बिक्री भी कर दी गई है । इस भूखंड पर करीब 35 लोगों का बैनामा हुआ है। जिसमें निबंधन विभाग की भी भूमिका संदिग्ध है।

मामले में मंडलायुक्त के निर्देश पर जांच हुई और उसके बाद कुल 71 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस ने अब इस मामले में लखनऊ महानगर के बटलर रोड, डाली बाग थाना हजरतगंज निवासी कुंवर राज सिंह, जगजीत सिंह और कुंवर सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले में विवेचना चल रही है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: निजी स्नातक कॉलेज में सामूहिक नकल का Video Viral होने से मचा हड़ंकप, प्रमुख सचिव से की शिकायत

संबंधित समाचार